ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के छात्रों ने इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में 24 से 26 जुलाई तक आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सोलन जिला का प्रतिनिधित्व किया।

वरिष्ठ प्रवक्ता हुकमचंद गौतम ने जानकारी दी कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कामेश्वर ठाकुर के मार्गदर्शन में भुवन ने 33 किलोग्राम वर्ग, नितिन ने 37 किलोग्राम वर्ग और हिमांशु ने 43 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किए।

अन्य प्रतिभागियों ने भी दमदार प्रदर्शन कर सभी की सराहना प्राप्त की। विजेता छात्रों का विद्यालय में सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया।
बथालंग विद्यालय में छात्रों की उपलब्धियों का क्रम लगातार जारी है। क्षेत्रवासियों का विश्वास है कि यह विद्यालय शिक्षा व खेलों दोनों क्षेत्रों में प्रदेश स्तर पर पहचान बनाएगा।






