ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बथालंग में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

मुख्याध्यापिका दुर्गेश बिष्ट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के अंतर्गत औषधीय और उपयोगी पौधे जैसे जामुन, खैंर, शीशम, झड़ीनु, पाजा, आंवला, बिल्वपत्र, कचनार और दाड़ू आदि पौधे लगाए गए।
सभी बच्चों ने अपनी मां के साथ पौधे रोपे और उनकी देखभाल करने की शपथ ली। इस अभियान में शिक्षिका नीलम वर्मा के साथ-साथ अभिभावकों में सरोज, अंजना, डिम्पल, किरण शर्मा, ममता, सलमा, हेमा, अंजली, नीलम, मीना और कंचन ने विशेष भागीदारी की।







