ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – विद्युत उपमंडल अर्की की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई माह का बिजली बिल अभी तक जमा नहीं करवाया है, वे शीघ्र अपना बकाया भुगतान करें। सहायक अभियंता नीरज कतना ने बताया कि यदि निर्धारित समय में बिल का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के स्थगित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उन्हें अब बिजली विभाग द्वारा प्रिंटेड बिल उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। ऐसे उपभोक्ता अपना बिल एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
बिजली बिलों का भुगतान उपभोक्ता एचपीएसईबीएल मोबाइल एप्प, एचपीएसईबीएल की आधिकारिक वेबसाइट, भीम एप्प, गुग्गल पे, अमेज़न पे, पेटीएम, फोन पे आदि डिजिटल माध्यमों से भी कर सकते हैं।

सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे विद्युत सेवा को निरंतर बनाए रखने के लिए अपने बकाया बिल का शीघ्र भुगतान करें और विभाग के कार्य में सहयोग प्रदान करें।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए उपभोक्ता कार्यालय समय में विद्युत उपमंडल अर्की से संपर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष संख्या 01796-220626 पर संपर्क कर सकते हैं।






