ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- थाना अर्की के तहत आने वाले गांव मडैती में रविवार सुबह उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब गांव की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सड़क से मिट्टी हटाने के लिए बुलाई गई जेसीबी को रोककर कुछ लोगों ने न सिर्फ काम में बाधा डाली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मडैती के निवासी धर्म सिंह पुत्र फूलमू राम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गाहर -चम्यावल सड़क पर भारी बारिश के चलते कीचड़ और गड्ढों की भरमार हो गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।

इसी दौरान गांव के लोकेन्द्र और भूपेन्द्र पुत्र मोहन लाल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के आगे खड़े होकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। आरोप है कि दोनों ने मशीन चालक को डराया-धमकाया, जिससे वह कार्य अधूरा छोड़कर मौके से चला गया।
धर्म सिंह ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की, तो लोकेन्द्र ने उन्हें गले से पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना अर्की में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



