पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर भी रहे मौजूद, कथा वाचक रसिक जी करेंगे अमृतमयी कथा वाचन
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पट्टा में आज से श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरयांज पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रमेश ठाकुर ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन बाबा नारायण पुरी जी तथा ग्राम वासियों के सहयोग से माता सरादेई मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। कथा वाचक राजकुमार रसिक इस मौके पर अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत पुराण का अमृतमयी रसपान करेंगे।

ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से मूल पाठ, दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रवचन, तथा संध्या 8 बजे से कीर्तन आयोजित किया जा जाएगा साथ ही रोजाना श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की भी व्यवस्था रहेगी।

ठाकुर ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 3 अगस्त को की जाएगी, जिसके उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में ग्राम विकास समिति पट्टा के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।





