ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर हाटकोट (कुनिहार) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रामलीला जन कल्याण समिति की बैठक समिति संयोजक देवेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार कथा वाचन के लिए सोलन की प्रसिद्ध 16 वर्षीय बाल व्यास स्मृति भारद्वाज को आमंत्रित किया जाएगा।

।समिति अध्यक्ष रितेश जोशी और उपाध्यक्ष अमन अत्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के अलावा जन्माष्टमी रात्रि में मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्म की भव्य झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और समस्त कार्यक्रम समिति एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न होंगे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाटकोट के प्रधान जगदीश अत्री, उपप्रधान रोहित जोशी, वार्ड सदस्य प्रदीप पुरी, संजय जोशी, राकेश झांझी, आशीष द्विवेदी, संदीप जोशी, मुकेश शर्मा, पंकज योगीराज, हनी खुराना, गोलू, मोनू जोशी, लक्ष्य जोशी, पवन पूरी, लबु, हर्षित भारद्वाज, सूर्यांश शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, सोनी अरोड़ा सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।





