ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:- अस्पताल अर्की में अनुबंध आधार पर कार्यरत एनएचएम और एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों ने आज बीएमओ के माध्यम से एक ज्ञापन सरकार को भेजा। ज्ञापन में इन कर्मचारियों द्वारा 2 फरवरी से हड़ताल पर जाने की बात कही गई है। एन एच एम जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वे 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कॉविड के इस दौर मे भी तत्परता से कार्य कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार द्वारा अभी तक इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है की इन कर्मचारियों की मुख्य मांगों मे नियमितीकरण के लिए पॉलिसी बनाना है ,और जब तक नियमित ना हो तब तक, रेगुलर पे स्केल देने की मांग की गई है।