ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा। जिसके तहत 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा। 3 फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल होगी। कर्मचारियों को अब सोमवार से लेकर शनिवार तक पहले की तरह कार्यालयों में कामकाज करना होगा। मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आउटडोर में आयोजित होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक का अभी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। बजट सत्र को लेकर अभी चर्चा चल रही है। अंतिम निर्णय कुछ देर में आने की संभावना है।