ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में प्रधानाचार्य विनोद शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय के दो होनहार,कर्मठ,अनुभवी शिक्षक प्रवक्ता कॉमर्स प्रकाश शर्मा व शास्त्री मनोहर लाल पाठक की सेवानिवृत्त का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।इन दोनों शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 35 वर्ष का कार्यकाल रहा और इस सेवाकाल के दौरान इन दोनों शिक्षकों ने जहां अपनी प्रतिभा से हजारों विद्यार्थियों को अपनी कुशल शिक्षा पद्धति से लाभान्वित किया,वहीं शिक्षा विभाग में अपनी अमूल्य कार्यप्रणाली से चार चांद लगाए।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह,शॉल टोपी व उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।विद्यार्थियों ने भी अपने दोनों गुरुदेव को भारी मन से विदाई दी।इस दौरान विनोद बंसल,किशोर वर्मा,पुष्पेंद्र,उमा महेश्वर,अशोक,शीला,रामलाल,जोगिंदर सिंह,राज बाला,सुमन कौर,मदन सिंह,मदन लाल,कार्यालय वरिष्ठ सहायक ज्वाला दास,अमर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।