ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरावस्था स्वास्थ्य परामर्श कार्यक्रम तथा अन्तः सदनीय भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकान्त गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कनिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन की शारदा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कल्पना सदन की पल्लवी द्वितीय तथा शिवाजी सदन की हिमानी तृतीय स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन की वंशिका प्रथम, शिवाजी सदन की चांदनी द्वितीय और लक्ष्मी सदन की इशिता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में अन्य छात्रों ने भी अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत किशोर स्वास्थ्य परामर्शक सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए किशोरावस्था से जुड़ी अहम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लिंग आधारित भेदभाव, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता जैसे विषयों पर बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा किए और अनेक प्रश्न पूछे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. देवीचंद ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि किशोर हमारे राष्ट्र की नींव हैं। यदि वे मानसिक रूप से सबल होंगे, तभी देश का भविष्य सशक्त बन सकेगा। इस अवसर पर आशा वर्कर गीता शर्मा और ऊषा सहित विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।





