ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की- मांजू मार्ग सड़क पर स्थित ऐतिहासिक आनंदमठ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है। यह मंदिर लंबे समय से श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है, और वर्तमान में समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से इसका पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इसी क्रम में अर्की के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कौशल ने मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 5000रुपये का सहयोग प्रदान किया है।

वहीं वार्ड नंबर तीन के ग्वालिन परिवार से समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, जो प्रतिमाह नियमित रूप से 501 रुपये मंदिर को अर्पित करते हैं, ने इस माह 1,100 रुपये का सहयोग दिया है।

मंदिर समिति ने दोनों दानी सज्जनों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
समिति के अनुसार मंदिर का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है, लेकिन प्लास्टर, रंग-रोगन, सजावट और श्रमिकों के मेहनताने जैसे शेष कार्यों के लिए अभी भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता बनी हुई है।
मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सामाजिक सहयोगियों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाकर इस ऐतिहासिक धरोहर को संवारने में सहयोग करें।





