ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (उपमंडल अर्की) में डी.पी.ई. पद पर कार्यरत राज कुमार पाल को अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया है। शिमला स्थित होटल हॉलिडे होम में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें टोपी, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह समारोह स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा वर्ल्ड समर गेम्स 2023 (बर्लिन, जर्मनी) और आगामी वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 (ट्यूरिन, इटली) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया गया था।
राज कुमार पाल ने वर्ष 2023 में जर्मनी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में भाग लिया था। उनके मार्गदर्शन में टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह इससे पहले वर्ष 2019 में अबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में हुए स्पेशल ओलंपिक खेलों में भी भारत की बास्केटबॉल टीम के साथ कोच के रूप में शामिल रह चुके हैं। वर्तमान में वह बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ए पैनल रैफरी भी हैं।

इस समारोह में गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के दो खिलाड़ियों अवनीश कौंडल और रिया शर्मा को भी सम्मानित किया गया। अवनीश ने 2023 में बर्लिन स्पेशल ओलंपिक में भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तानी करते हुए स्वर्ण पदक दिलाया था, जबकि रिया शर्मा ने ट्यूरिन 2025 में फ्लोर बॉल खेल में कांस्य पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।

समारोह की अध्यक्षता स्पेशल ओलंपिक भारत एवं एशिया पेसिफिक सलाहकार परिषद की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने की। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक हिमाचल के एरिया डायरेक्टर परीक्षित महदुदिया, उपाध्यक्ष कश्मीरी ठाकुर, सोलन जिला महासचिव राधिका कपूर, गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के डायरेक्टर रोशन शर्मा, और प्रोग्राम मैनेजर अजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

राज कुमार पाल को मिले इस सम्मान के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

