ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:-खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल (बागा) की ओर से आगामी 7 और 8 जून को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शालुघाट मांगल मैदान में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहेंग,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा के इकाई प्रमुख नितेश निराला और मानव संसाधन प्रमुख राजेश जम्वाल उपस्थित रहेंगे। दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन,7 जून को अंडर-19 बालक वर्ग और महिला मंडलों के मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे दिन,8 जून को ओपन वर्ग के कबड्डी मुकाबले आयोजित होंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक दलों को 5 जून तक 1000 रुपये का प्रवेश शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है। मैच में भाग लेने के पश्चात यह राशि टीमों को लौटा दी जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ओपन वर्ग में विजेता को 31 हजार रुपये व उपविजेता को 21 हजार रुपये,महिला वर्ग में विजेता को 11 हजार व उपविजेता को 9 हजार रुपये,अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता को 5100 और उपविजेता को 4100 रुपये प्रदान किए जाएंगे। महिला रस्साकशी प्रतियोगिता में विजेता को 3100 व उपविजेता को 2100 रुपये की धनराशि दी जाएगी। बलदेव राज चौहान ने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता के दौरान रैफरी का निर्णय अंतिम माना जाएगा तथा किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट के लिए खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे। समिति ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।





