ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक विषय में कम्पार्टमेंट आने के बाद अंतिम अवसर (मार्च 2025) में भी असफल रहे विद्यार्थियों को एक और विशेष मौका देने की मांग को लेकर अर्की क्षेत्र के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर भी आग्रह पत्र सौंपा ।

अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों को वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा में एक विषय में कम्पार्टमेंट आई थी और मार्च 2025 में हुए अंतिम प्रयास में भी वे उत्तीर्ण नहीं हो सके। इससे बच्चे मानसिक रूप से दबाव में हैं और कुछ में निराशा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अभिभावकों ने चिंता जताई कि यदि बच्चों को पुनः अवसर नहीं मिला, तो वे अवसाद में आकर कोई गलत कदम न उठा ले।

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि जिन विद्यार्थियों ने अस्थायी रूप से 12वीं में प्रवेश लिया है, उन्हें 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक विशेष अवसर दिया जाए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र ठाकुर (बखालग), किशोरी शास्त्री, सौरव ठाकुर, मनोज शर्मा, विनोद पंवर, टेक चंद वर्मा, मोहन सिंह (क्यारड़), ललित ठाकुर (भराड़ीघाट), भूपेंद्र शर्मा, पद्म देव शर्मा, मयंक वर्मा, भीम सिंह, कुलदीप कुमार, प्रीतम सिंह, सोहन सिंह, संजय ठाकुर (पलानियां) सहित अन्य अभिभावक शामिल रहे।



