ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की मुख्यालय स्थित ज्योति भार्गव मेडिकल स्टोर के संचालक ईश्वर भार्गव ने एक मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

ईश्वर भार्गव ने बताया कि आज सुबह रमेश कुमार अपने मित्र कलीराम के साथ दवाइयां लेने स्टोर पर आए थे। दवाइयां लेने की जल्दबाजी में रमेश कुमार अपना कीमती मोबाइल फोन दुकान में ही भूल गए। कुछ समय बाद जब ईश्वर भार्गव को दुकान में मोबाइल मिला, तो उन्होंने फोन के बारे में जानकारी जुटाई और उसे कलीराम के माध्यम से रमेश कुमार तक सुरक्षित पहुंचा दिया।

मोबाइल मिलने पर रमेश कुमार और कलीराम ने स्टोर संचालक का धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों ने भी ईश्वर भार्गव की ईमानदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कार्य समाज में विश्वास बनाए रखते है।





