ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- बाघल प्रेस क्लब अर्की के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अजय गुप्ता की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की निशांत तोमर से शिष्टाचार भेंट की और क्लब से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

एसडीएम तोमर ने क्लब की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर बाघल प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सचिव योगेश शर्मा, वित्त सचिव योगेश चौहान,सदस्य राकेश कुमार और नीरज गुप्ता भी उपस्थित रहे।





