ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- नाबार्ड ओर अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त सहयोग से चलाई जा रही जलागम परियोजनाओं के तहत अली खड्ड और बड्डर खड्ड के किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र बरठी बिलासपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेजा गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को लुप्त हो रही दलहनी फसलों के उत्पादन के बारे में प्रशिक्षित करना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को प्रशिक्षित किया और उन्हें कृषि की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से किसानों को कृषि की नई तकनीकों के साथ-साथ लुप्त हो रही फसलों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है। परियोजना समिति के प्रधान नरेश कुमार और राम लाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को काफी लाभ होगा और वे अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 किसानों ने भाग लिया और उन्हें कृषि की नई तकनीकों और लुप्त हो रही फसलों के उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।






