ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में बीते कल एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कैप्टन रमेश ठाकुर,कमांडो ललित,रमेश व रोशन लाल उपस्थित रहे।

कैप्टन रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को वीरगाथा व सेना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर कैप्टन रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदुर व सेना के शौर्य का वर्णन किया। उन्होंने एनसीसी के गठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा होती है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के बॉर्डर पर सैनिकों के कारण ही हम लोग यहां सुरक्षित हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा (चंडी) के उप प्रधान तुलसीराम,एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद,कृष्ण चन्द महाजन,राजेंद्र पवर उपस्थित रहे।





