ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंथालग में 20 मई को छात्र संसद के गठन के अंतर्गत हेड बॉय एवं हेड गर्ल का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में छात्रों ने मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकांत गौतम ने जानकारी दी कि हेड गर्ल पद के लिए पाँच छात्राओं और हेड बॉय पद के लिए दो छात्रों ने नामांकन दाखिल किए थे। जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए। निर्धारित समय में प्रचार संपन्न होने के पश्चात कुल 142 छात्रों ने मतदान में भाग लिया।

मतगणना के अनुसार, हेड बॉय के रूप में समीर को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए जबकि सुशांत दूसरे स्थान पर रहे। हेड गर्ल पद पर मनीषा विजयी रहीं, वहीं वंशिका दूसरे स्थान पर रहीं।

निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. देवीचंद एवं प्रभारी हुकम गौतम के मार्गदर्शन में विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई। मतगणना उपरांत विजयी छात्रों को शपथ दिलाई गई।

प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने नव निर्वाचित हेड बॉय और हेड गर्ल को बधाई देते हुए उन्हें विद्यालय अनुशासन एवं विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।







