ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — शिमला बार एसोसिएशन ने भारतीय सेना के साहस और हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के वीरता प्रदर्शन को नमन करते हुए बीते कल कोर्ट परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर शिमला से सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि सेना के बलिदान और गौरव को समाज के हर कोने तक पहुँचाया जाए।

तिरंगा यात्रा कोर्ट परिसर से आरंभ होकर जोश और देशभक्ति के नारों के साथ सम्पन्न हुई। इसमें अधिवक्ता समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया और इसे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।

इस दौरान कश्यप ने बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि उनकी मांग पर डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) का एक बेंच शीघ्र ही चंडीगढ़ से शिमला शिफ्ट किया जाएगा।




