ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – सोलन जिला के प्राथमिक पाठशाला कक्कड़हट्टी में 29 मार्च 2025 को एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दीं। कक्षा नर्सरी और प्रथम के बच्चों ने सब्जी और फल बनकर अतिथियों और अभिभावकों का मनोरंजन किया।

प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से रिया ने प्रथम स्थान, गौरांश ने द्वितीय स्थान और रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी और प्रथम में देवांश ने प्रथम स्थान, देवेश ने द्वितीय स्थान और उनक्षिता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि दीपक तमंग ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विजेताओं को मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी मजबूत करती हैं।


