ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की थाना क्षेत्र में लोहे की शटरिंग चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महेश दत्त निवासी तहसील अर्की ने 26 मार्च 2025 को पुलिस थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपने घर की ओर जाने वाली सड़क पर लोहे की शटरिंग प्लेटें और पिलर बनाने के फॉर्मे रखे थे। जब वे शटरिंग चेक करने पहुंचे, तो पाया कि वहां से 08 लोहे के फॉर्मे चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये थी। इस पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अर्की पुलिस की टीम ने चोरी हुए शटरिंग के सामान की तलाश लगातार जारी रखी और 28 मार्च 2025 को इस मामले में संलिप्त अशरफ अली पुत्र स्व. अकमल निवासी कलसी जमनसोट, तहसील कलसी बाजार, जिला देहरादून, उत्तराखंड, उम्र 38 वर्ष, हाल निवासी सूरजपुर, अर्की को सोलन से गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और इसके विरुद्ध थाना सदर सोलन, अर्की और धर्मपुर में चोरी के तीन तथा मारपीट का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है और आगे की जांच जारी है।



