
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में वार्षिक परीक्षा परिणाम,शिक्षा संवाद ओर पुस्तकालय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा और एसएमसी प्रधान दीपक गजपति की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले पुस्तकालय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें अध्यापकों और अभिभावकों ने भाग लिया। इसके बाद प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया और सफल छात्रों को बधाई दी।

उन्होंने असफल छात्रों को भी प्रेरित किया और उन्हें अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा परिणाम हमें अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करता है और हमें आगे की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया,जिसमें प्रवक्ता वाणिज्य विजय चंदेल ने आगाज किया। इस दौरान प्रवक्ता भौतिकी अश्वनी कुमार और स्नातक देवेंद्र कुमार ने वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिनमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान दीपक गजपति ने सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया,जबकि प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने अगले सत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आगे भी विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा,जिनमें छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।








