ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पुरुष हैंडबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल तक का सफर तय कर इतिहास रच दिया। कड़े मुकाबले में टीम ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के खिलाफ खेलते हुए मात्र एक गोल के अंतर (27-26) से संघर्षपूर्ण हार के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए कोच अनिल कुमार और अशोक गौतम तथा मेंटर मोंटी शर्मा को भी बधाई दी जा रही है, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतरीन मार्गदर्शन दिया। टीम के कप्तान नितेश नेगी (किन्नौर) के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर ऐतिहासिक फाइनल में जगह बनाई।



