
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय चमाकड़ी के छात्रों ने डॉ वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) का शैक्षणिक दौरा किया। यह प्री-वोकेशनल टूर शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया,जिसमें छात्रों को बागवानी और कृषि से जुड़े नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई।

इस दौरे का आयोजन विद्यालय के मुख्याध्यापक हेमंत कपिला के मार्गदर्शन में किया गया,जो इन दिनों सोलन में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद शास्त्री और टीजीटी सुषमा देवी ने छात्रों का नेतृत्व किया और उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न शोध और प्रयोगशालाओं का अवलोकन करवाया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था,ताकि वे इस क्षेत्र में रुचि लेकर भविष्य में रोजगार के अवसरों को बेहतर तरीके से समझ सकें।

विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने भी छात्रों को फल उत्पादन,पौधों की देखभाल,जैविक खेती और आधुनिक बागवानी तकनीकों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रशासन ने इस दौरे को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। छात्रों ने भी इस दौरे को बेहद लाभदायक बताया और भविष्य में ऐसी और शैक्षणिक यात्राओं की इच्छा व्यक्त की।






