
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष कमल ठाकुर ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में मुख्य अभियंता स्वर्गीय विमल नेगी के निधन पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विमल नेगी एक ईमानदार अधिकारी थे और उनके निधन पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रेम केशव ने कहा कि विमल नेगी के निधन के मामले में विद्युत प्रबंधन और पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विमल नेगी के निधन का कारण अधिकारियों की प्रताड़ना थी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तभी होती हैं जब ऊपर बैठे अधिकारी अपनी सेवाओं को दरकिनार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी मांगों पर चर्चा की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाया जाए और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।






