
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत रौडी ओर अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मारकंडेश्वर हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा,पंचायत सदस्य हरदेव शर्मा,मदन शर्मा,रजनी गौतम,प्रेम चंद बंसल,डॉक्टर हार्दिक मालपानी विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में 170 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण,जांच,परामर्श और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की,जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ,त्वचा रोग विशेषज्ञ,आंख रोग विशेषज्ञ,एमडी फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल थे। डॉ हार्दिक मालपानी और डॉ रिया ने शिविर में लोगों की अधिकतम भागीदारी के लिए धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया कि शिविर में आए हुए गंभीर और रेफरल मरीजों को महर्षि मारकंडेश्वर हॉस्पिटल में न्यूनतम शुल्क पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मुकेश सक्सेना ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभ ले इसके लिए गांव रौड़ी,खाता,सुल्ली,बटेड़,बागा,श्मेली,नौणी और दाड़लाघाट को आश्वस्त किया कि ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर संचालित किए जाएंगे जिसमें अधिक से अधिक समुदाय के लोगों को जोड़ा जा सके।

शिविर में स्वास्थ्य समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में लोगों की भागीदारी नियमित बनी रहे इसके लिए अंबुजा फाउंडेशन सतत प्रयासरत रहेगा। अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के साथ ही साथ स्वस्थ जीवन शैली और अपने स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहें और स्वस्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित होते रहे ऐसा प्रयत्न सदैव रहेगा। पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा ने ग्राम पंचायत भवन में आयोजित मेगा हेल्थ शिविर के लिए आभार जताया। शिविर में अनीता शर्मा,सुनीता देवी,रजनी देवी,बिमला देवी,रीनू देवी,नीलम ठाकुर,हर्षा देवी,सीता नेगी,स्नेहलता शर्मा,सोमा देवी,भावना ठाकुर सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।





