ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना पूरी तरह बदल दी गई है। पहले इस स्कूल के लिए जलाणा गांव में 50 बीघा भूमि चिन्हित की गई थी और भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने नया निर्णय लेते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की को ही डे-बोर्डिंग स्कूल में तब्दील करने की घोषणा कर दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना बनाई गई थी। अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए जलाणा गांव में जमीन का चयन कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब योजना का स्वरूप बदल दिया गया है।(source -Amar Ujala)






