
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सभा ग्याना के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले का निर्णय आ गया है। बाघल विकास परिषद अध्यक्ष एवं संस्थापक दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर सभा परसराम पिंकू व सभी सभा सदस्यों ने निर्णय का स्वागत किया है। निर्णय के अनुसार सभा में नियमानुसार चुनाव करवाए जाएंगे। इस निर्णय के बाद अब सभा में कोई नामित कमेटी नहीं बनाई जाएगी और चुनाव करवाए जाएंगे।

इससे पहले कई सभा सदस्य नामित कमेटी में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक और एआरसीएस कार्यालय में चक्कर लगा रहे थे। अब नियमित रूप से चुनाव प्रक्रिया को विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा। परसराम पिंकू ने कहा है कि अब अलग उद्देश्य रेगुलेटरी कमेटी को निरस्त करना है,जिससे क्षेत्र के सभी लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवारों को उनका असली हक मिल सके। उन्होंने सभी लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवारों से आग्रह किया है कि वे इस विषय में उनका साथ दें।

इस निर्णय से सभा के सदस्यों में खुशी की लहर है और वे इसे एक बड़ी जीत मानते हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब उनके अधिकारों की रक्षा होगी और वे अपने हितों के लिए लड़ सकेंगे।







