ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के भराड़ीघाट क्षेत्र के गांव थाच निवासी पूर्व सैनिक हवलदार नंद लाल (उम्र 73 वर्ष) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हवलदार नंद लाल ने 1971 में भारतीय सेना में भर्ती होकर आर्मी सप्लाई कोर में 24 वर्षों तक सेवा दी और 30 अप्रैल 1995 को सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने 2000 से 2010 तक हिमाचल पुलिस में भी अपनी सेवाएं दीं।

उनके अंतिम संस्कार के दौरान सुबाथू से आए सैनिकों ने सैन्य परंपरा के अनुसार रीत चढ़ाई और सलामी दी। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष कैप्टन पदमदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान, सूबेदार मस्त राम वर्मा, सूबेदार बीआर भाटिया, सूबेदार मंजीत भाटिया, हवालदार जोगिंदर, नायब सूबेदार शमशेर, हवलदार नथु राम सहित कई पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हवलदार नंद लाल अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, पोते-पोतियां और भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी थे, जिनमें से एक बेटा और बेटी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। उनके चार भाई थे, जिनमें से एक भाई तोफखाना रेजिमेंट में कैप्टन हैं और अगले महीने रिटायर हो रहे हैं।

उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की और सैन्य परंपराओं के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

