ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा” तथा “पहली शिक्षक माँ” कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला शिमला के शिक्षा खंड मशोबरा में प्री-प्राईमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में हुआ।

इस कार्यक्रम में शिक्षा खंड मशोबरा की विभिन्न-विभिन्न पाठशालाओं से आई लगभग 70 माताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में माताओं को पांच डोमेन शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक तथा नैतिक, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक विकास के बारे में विस्तारपूर्वक जनकारी दी गई। इस कार्यक्रम में अमृता, मनु शर्मा तथा आराधना शर्मा ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई।




