
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में 15 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अर्की संजय अवस्थी रहेंगे। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को लेकर विद्यार्थियों में अति उत्साह है। इस पारितोषिक समारोह में अकादमिक सत्र 2022-23 व 2023-24 के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार पाने वाले सभी मेधावियों की लिस्ट कॉलेज वेबसाइट के साथ साथ नोटिस बोर्ड पर डाली गई है,इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन से कभी भी जानकारी हासिल कर सकते है। समारोह का आयोजन निर्माणाधीन बस स्टैंड भवन के प्रांगण में किया जा रहा है। प्राचार्या रुचि रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश पुरस्कार लेने न आ पाए तो उस विद्यार्थी के अभिभावक पुरस्कार ग्रहण करने आ सकते है।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्या द्वारा विगत वर्षों की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन एनुअल रिपोर्ट के माध्यम से किया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या द्वारा विभिन्न कमेटियां बनाई गई है। विगत अकादमिक सत्र के सभी मेधावी विद्यार्थियों को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।






