ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला शिक्षा विभाग द्वारा एक निजी होटल में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय संगोष्ठी में अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। सामाजिक मीडिया पर प्रसारित खबरों के अनुसार, संगोष्ठी में शामिल कई शिक्षकों को खराब खान-पान के कारण चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा, जिससे आयोजकों की लापरवाही उजागर हुई है।

शिक्षक संगठनों का कहना है कि मार्च में जहां परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य चल रहे हैं, ऐसे में इस तरह की आवासीय संगोष्ठी आयोजित करना अनुचित है। शिक्षकों की मांग है कि इस कार्यक्रम को स्थगित किया जाए या फिर इसे अप्रैल माह में खंड स्तर पर आयोजित किया जाए, ताकि समय और संसाधनों की बर्बादी रोकी जा सके।
संगठनों ने यह भी सवाल उठाया कि प्रशिक्षण एवं शोध संस्थानों की बजाय निजी होटलों में संगोष्ठी करवाना शिक्षा विभाग के फैसले पर प्रश्नचिह्न लगाता है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (HGTU) जिला सोलन एवं समस्त खंड कार्यकारिणी, सी एंड वी संघ जिला सोलन एवं खंड कार्यकारिणी, शास्त्री शिक्षक संघ जिला सोलन एवं खंड कार्यकारिणी, तथा शारीरिक शिक्षक संघ जिला सोलन कार्यकारिणी ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने, संगोष्ठी को स्थगित करने और भविष्य में इसे खंड स्तर पर आयोजित करने की मांग की है।


