ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा अर्की मंडल की परिचय बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षा रीना भारद्वाज ने की, जबकि प्रदेश भाजपा सचिव मनीष चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल भी मौजूद रहे।


बैठक में संगठन को और मजबूत करने तथा राज्य की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करेगा और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगा।

बैठक में मंडल महामंत्री यश पाल कश्यप, रूपराम शर्मा, आशा परिहार, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, डीके उपाध्याय,हीरा पाल, प्रभा भारद्वाज,विनती मुकुल,भावना गुप्ता,उर्मिल शर्मा, अनूप चौहान, सचिव हरीश कुमार, सीमा महंत, गीता देवी, सरस्वती, गोपाल लाल, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा, प्रवक्ता राकेश शर्मा, कार्यालय सचिव नवीन गुप्ता, आईटी संयोजक हेमंत शर्मा, संदीप गुप्ता, कमल,पूर्णचंद शर्मा, योगेश गौतम,हुकमचन्द ठाकुर सहित मंडल कार्यकारिणी के सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, पंचायतों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता के साथ संगठन को मजबूत करेंगे और जनता तक कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की सच्चाई पहुंचाएंगे।





