
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी उत्तर क्षेत्र प्रमुख मुकेश सक्सेना ने दाड़लाघाट स्थित श्री बाडूबाड़ा देवता मंदिर में जाने वाले मार्ग को छाया रहित बनाने तथा श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह मंदिर दाड़लाघाट में स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूरस्थ लोगों की अपार श्रद्धा का द्योतक भी है। इस मंदिर में नियमित रूप से सैकड़ों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है,जो अपनी आस्था के प्रतीक स्थानीय देवता के दर्शन से और उनके आशीर्वाद से व्यक्तिगत और पारिवारिक मांगलिक कार्यों का आरंभ करते हैं।

मंदिर का संचालन बाडूबाड़ा देवता समिति के अंतर्गत किया जाता है। प्रधान बाडूबाड़ा देवता समिति पुष्पेंद शर्मा और सचिव श्याम सिंह चौधरी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा किए जाने वाले फैब्रिकेटेड पाथवे छाया रहित मार्ग निर्माण का प्रयास सराहनीय कार्य है,जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में सुविधा होगी। यह शेड अगले कुछ दिनों में ही बन कर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्य निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना ने कहा कि अंबुजा सीमेंट लिमिटेड हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग करने के लिए तैयार रहती है। हमें उम्मीद है कि यह छाया रहित मार्ग श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा।

कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी दिग्विजय शर्मा,अवतार सिंह,प्रवीण कुमार,विनोद शर्मा,जितेंद्र वर्मा और दीपक बारड़,देवता समिति के सचिव श्याम सिंह चौधरी,उपप्रधान नरेश ठाकुर,जय चंद,कमल ठाकुर,लेखराम,हेमराज गौतम,जय देव ठाकुर,राकेश गौतम और एडीकेएम सभा प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला भी उपस्थित रहे।






