
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,बगल्याणे प्रीमियर लीग सीजन-4 की ओर से दाड़लामोड़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बगल्याणे प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मुकाबला समर सेट शिमला और बगल्याणे 11 के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में समर सेट शिमला ने जीत हासिल की। समापन समारोह में समाजसेवी कमलेश ठाकुर मुख्य अतिथि रहे।

बगल्याणे क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेट प्रेमियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश ठाकुर ने दोनों टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बगल्याणे क्रिकेट क्लब को भी इस तरह के आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने विजेता टीम समर सेट शिमला को 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया,जबकि रनर-अप टीम बगल्याणे 11 को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर बगल्याणे क्रिकेट क्लब दाड़लामोड़ के प्रधान भगत सिंह ठाकुर,देवेन्द्र ठाकुर,यशपाल,राकेश,हेमराज,अंकू,मनोज,रमन,जयदेव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।







