
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अनुभाग दाड़ला,ग्याना व चंडी में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं,वे अपने बिजली के बिल को हर महीने देख सकते हैं और उनका भुगतान कर सकते हैं। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं मिलेंगी। वे अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन देख सकते हैं और उनका भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा वे अपने बिजली के उपयोग को भी ऑनलाइन देख सकते हैं। उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान कई तरीकों से कर सकते हैं। वे विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के कार्यालय में जाकर,बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर,मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से या लोकमित्र केंद्र पर जाकर अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। यदि उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल को लेकर कोई दिक्कत या परेशानी आती है,तो वे विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के कार्यालय में आकर या दूरभाष 01796-248327 पर संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।







