ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- ऊना तहसील के अर्धसैनिक बल एसोसिएशन का चुनाव आज संशाइन बडाला में आयोजित किया गया। चुनाव की अध्यक्षता ऊना तहसील अध्यक्ष सर्बन सिंह और राम राकेश ने की। इस दौरान ऊना तहसील के सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

चुनाव प्रक्रिया के तहत सुनील शारदा को अध्यक्ष, महेंद्र सिंह को चीफ पेट्रन, रमन कुमार को सेक्रेटरी और जनरल सेक्रेटरी तथा कुलदीप कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर संगठन की मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे।



