
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुखराम नड्डा ने की। इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक की शुरुआत में स्टोर किपर बाबू राम की धर्मपत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विद्युत प्रबंधन से आग्रह किया कि एक जनवरी 2016 से लंबित डिमांडों को जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड के कार्यालयों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है,जिससे उनमें भारी रोष है।

इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि महंगाई भत्ते की किस्त को भी जारी किया जाए। बैठक में सुखराम नड्डा,परस राम,लछु राम,विजय ठाकुर,प्रेम लाल,अमर,सुहारु राम,धनीराम,जोगिंदर ठाकुर और ध्यान सिंह ने भाग लिया।






