ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में हंसा फाउंडेशन के सहयोग से टीबी एवं नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर द्वारा हंसा फाउंडेशन की टीम के स्वागत से हुआ।

इस अवसर पर डॉ. विक्रांत और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर ने छात्रों को टीबी के लक्षण, उपचार और रोकथाम के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी की पहचान और उपचार के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डॉ. विक्रांत ने छात्रों को यह भी समझाया कि किस प्रकार खराब संगति के कारण युवा नशे के जाल में फंस जाते हैं और बाद में इससे बाहर निकलना अत्यंत कठिन हो जाता है। उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए अच्छे और बुरे मित्रों की पहचान करने की सीख दी और नशे से दूर रहने की अपील की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का विनाश कर देता है। उन्होंने छात्रों को सचेत किया कि नशा धीरे-धीरे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर कर देता है, जिससे जीवन बर्बाद हो सकता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार एवं समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं।

विद्यालय की नशा उन्मूलन समिति के प्रभारी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने हंसा फाउंडेशन का विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट उमा भारती, लैब टेक्नीशियन रमन कुमार, पायलेट किशन सहित विद्यालय के शिक्षक गण और छात्र उपस्थित रहे।




