
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट थाने में आंगनवाड़ी हैल्पर की नौकरी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रीना देवी पत्नी पवन कुमार निवासी तून बढियार (चाखड़) ने आरोप लगाया है कि दीपा कुमारी पत्नी पंकज कुमार निवासी तून बढियार (चाखड़) ने अंपगता का जाली सर्टिफिकेट बनाकर आंगनवाड़ी हैल्पर की नौकरी प्राप्त की।

इस मामले में पुलिस थाना दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं,तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







