ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की मुख्यालय में तहसील सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद महिला को नागरिक अस्पताल अर्की ले जाया गया, जहां से उसे शिमला रेफर कर दिया गया।

पुलिस को दी शिकायत में रामवती (45), निवासी गांव धरैल, डाकघर बथालंग, तहसील अर्की, ने बताया कि वह एडीए कार्यालय अर्की में कार्यरत हैं। दोपहर करीब 12:15 बजे जब वह कोर्ट से कार्यालय लौट रही थी, तभी पुलिस थाना अर्की के मेन गेट से आगे तहसील सड़क पर मांजू चौक की ओर से आ रही एक काले रंग की कार (HP 11A-9466) ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार कर निकल गई
हादसे में महिला को दाहिनी टांग, कुल्हे और बाईं बाजू में चोटें आईं। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला के आईजीएमसी रेफर कर दिया गया।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


