ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 2 में स्थित एकमात्र गौशाला में बेसहारा गौवंश के भरण-पोषण के लिए दानदाताओं का सहयोग लगातार जारी है। इसी क्रम में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में कार्यरत विज्ञान प्रवक्ता निर्मल गौड़ ने गौशाला को एक पिकअप घास दान कर अपनी उदारता का परिचय दिया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्यावल के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने निर्मल गौड़ के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बेसहारा गौवंश के पोषण के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने आमजन से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की।
गौशाला के संचालक जगत गौतम ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। इस दौरान रमन कंवर और भाष्कर ठाकुर भी उपस्थित रहे।




