ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: मातृवंदना संस्थान शिमला के तहत जिला दाड़लाघाट के खंड अर्की में मातृवंदना विशेषांक एवं दिन-दर्शिका का विमोचन समारोह आंबेडकर भवन में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी मयूराक्षी सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि मस्त राम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के प्रांत गौ सेवा प्रमुख दिनेश शास्त्री ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर दाड़लाघाट जिला के संघचालक धनी राम, विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र वर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख कुलदीप शर्मा, जिला प्रचारक जगमोहन, जिला कार्यवाह मुकेश कौशिक, जिला प्रचार प्रमुख लालचंद वर्मा, सह-जिला प्रचार प्रमुख योगेश चौहान और खंड प्रचार प्रमुख सतीश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता दिनेश शास्त्री ने पंच प्राण और पंच परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने समाज और मातृशक्ति को जागरूक करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।




