ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में नशा निवारण पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

रैली के अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य हेमराज गौर, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, स्थानीय पंचायत की आशा वर्कर धनवंती, व्यापार मंडल भूमती के प्रधान व उनकी कार्यकारिणी सहित नशा निवारण कमेटी के नोडल ऑफिसर अर्चना और यशपाल शर्मा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में बच्चों और स्थानीय जनता को नशे से दूर रहने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान ललित सेन और स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को नशे से बचने की अपील की।






