ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया ।नेहरू युवक मंडल राहु द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नया सवेरा जनकल्याण समीति के अध्यक्ष अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर मुख्यातिथि रहे ।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही हैं जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है ! भीम सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी को अनुशासन, मेहनत और टीम वर्क का महत्व सिखाते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने की अपील की। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला घणागूघाट इलेवन व जाबल इलेवन के बीच खेला गया। जाबल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 69 रन का लक्ष्य प्रतिद्धंदी टीम को दिया ! जवाब में घणागूघाट की टीम ने यह लक्ष्य नौ ओवर में ही प्राप्त कर लिया !

कार्यक्रम के दौरान भीमसिंह ठाकुर ने स्वर्गीय भीम सिंह कौशल के छोटे भाई महेंद्र कौशल को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया!

इस दौरान ग्राम पंचायत के उप प्रधान जोगिंदर सिंह कौशल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह में नेहरू युवक मंडल राहु के प्रधान हंसराज ,धर्मपाल शर्मा, गोपाल सिंह कौशल ,कृष्ण चंद शर्मा, मेंहर चंद कौशल, ईश्वर सिंह कौशल, संतराम पाल,रत्तीराम वर्मा,किशोरी लाल शर्मा, ज्ञानचंद पाल, हेमराज पाल, रमेश ,उदय सिंह कौशल, कर्म सिंह, राधा कृष्ण, राकेश शर्मा ,यशपाल ,धीरज, सौरव ,लक्ष्मण , युवक मंडल के लक्की व गौरव सहित समस्त सदस्य व बहुत से गणमान्य लोग शामिल रहे!






