
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत रौड़ी के गांव खाता के प्रतिनिधिमंडल ने अर्की विधायक संजय अवस्थी से मुलाकात की और गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदीप ठाकुर ने किया। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस सड़क के लिए सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।

विधायक संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मार्च में टोकन मनी डालने के बाद सड़क निर्माण के कार्य के लिए विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबंध किया जाएगा। इस अवसर पर गांव वासियों,युवक मंडल और महिला मंडल ने विधायक संजय अवस्थी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधायक के प्रयासों से गांव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा,जिससे गांव के लोगों को लाभ होगा। स्थानीय निवासी खाता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि विधायक संजय अवस्थी के प्रयासों से गांव में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर प्रदीप ठाकुर,प्रेमलाल,सुंदर ठाकुर,हरिचंद,पवन ठाकुर,मनोज ठाकुर,हरीश ठाकुर,नरेंद्र ठाकुर,विक्रम ठाकुर,जितेंदर ठाकुर,रूपलाल ठाकुर,दिलाराम ठाकुर,हीरा लाल ठाकुर,कृष्ण चंद,जितेंदर ठाकुर,प्रधान रौडी रीना शर्मा,कृष्णा देवी,सुमन देवी,सत्या ठाकुर,सुनीता ठाकुर,रीता ठाकुर और मीना ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।






