ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल के घनागुघाट में हाल ही में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हिमाचल मोटर चालक संघ के वरिष्ठ सदस्य जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर डंगा धंसने से उनका टिप्पर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उनकी बाजू और पसलियों में गंभीर चोटें आईं।

जय प्रकाश का आईजीएमसी शिमला में इलाज जारी है, जहां वह पिछले कई दिनों से भर्ती हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, और शिमला जैसे महंगे शहर में इलाज और ठहरने का खर्च उनके परिवार के लिए भारी पड़ रहा है। ऐसे में परिजनों ने आमजन से आर्थिक सहयोग की अपील की है।
परिवार जनों ने लगाई सभी से आर्थिक सहयोग की अपील
जो भी जय प्रकाश की सहायता करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए GPay नंबर पर सहयोग राशि भेज सकते हैं:
📲 GPay: 9882872999 (Jay Prakash)
समाजसेवियों, प्रशासन और स्थानीय संगठनों से भी अनुरोध है कि इस कठिन समय में जय प्रकाश और उनके परिवार की मदद करें, ताकि उनका बेहतर इलाज संभव हो सके। आपका छोटा सा सहयोग भी उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।




