राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हाइब्रिड मोड में आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय स्त्री इतिहास के परे रहा। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्विद्यालय के विधि संकाय में प्रो डॉ अनु मेहरा रही। संगोष्ठी में दो तकनीकी सत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर शोधकर्ताओं द्वारा विभिन्न शोध प्रपत्र प्रस्तुत किए गए।

संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं के रूप में अजमेर से कवियत्री व दार्शनिक डॉ शोभा बरात,इसराइल से डॉ असफ शरबी,इंदौर से नो नेशन फॉर वूमन की लेखिका प्रियंका दुबे,शारदा यूनिवर्सिटी से डॉ भूमिका शर्मा,पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डॉ अंबालिका,भोपाल से डॉ रविंदर जुगाड़े,हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय से डॉ दीपाली धौल,हिंदी साहित्य से जुड़ी डॉ विद्यानिधि छाबड़ा व राजकीय महाविद्यालय ज़ुखाला से डॉ ध्रुवपाल सिंह शामिल रहे। संगोष्ठी की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई।

इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारतीय संविधान में दिए गए महिला अधिकारों,वैदिक इतिहास और स्त्री जीवन,देव परम्पराओं व साहित्य में स्त्री,गीग इकोनॉमी में स्त्री जैसे अनेक विषयों पर व्याख्यान दिया। वैदिक परम्पराओं से लेकर आधुनकि समय तक स्त्री जीवन में आए बदलावों पर भी प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page