
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाक्युलर सीएंडवी अध्यापक संघ खंड धुन्दन के चुनाव शनिवार को हुए। यह चुनाव संघ के जिला अध्यक्ष जीत राम रघुवंशी और चुनाव प्रभारी हेमंत पाठक की अध्यक्षता में करवाए गए। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया,जिसके प्रधान कृष्णकांत गौतम थे। इसके बाद पिछले कार्यकाल के लेखा-जोखा पर चर्चा हुई,जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से रत्न लाल को खंड प्रधान चुना गया। महिला विंग प्रधान के रूप में भीमा देवी का चयन हुआ। महासचिव पद के लिए रमेश कुमार को चुना गया,जबकि सचिव पद पर चमन लाल को नियुक्त किया गया। वरिष्ठ प्रधान नरेश कुमार को बनाया गया और प्रेस सचिव के रूप में शशिपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से और सर्वसम्मति से संपन्न हुई। संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यापकों के हितों की रक्षा और पदोन्नति के अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।







